
Vijay Diwas 2021: पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे, नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, 1971 युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ABP News
Vijay Diwas 2021: पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Vijay Diwas 2021: 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने यहां स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत और सम्मान समरोह में भाग लेते हुए जंग में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने पिछले साल इसी दिन चार स्वर्णिम विजय मशालों को प्रज्वलित किया था. PMO से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मशालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया. इनमें 1971 की हुई जंग में परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी शामिल बताये जा रहे हैं.
More Related News