![Vijay Deverkonda ने मां को दिया जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, जानकर हर मां को ऐसे बेट पर होगा गर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/70abb22eb1b7e1dfc7a2615b3fa73edc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vijay Deverkonda ने मां को दिया जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, जानकर हर मां को ऐसे बेट पर होगा गर्व
ABP News
साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा ने मां माध्वी देवरकोंडा को उनके जन्मदिन पर एक नया सिनेमा थियेटर तोहफे में दिया है.
Vijay Deverkonda gifts mother Madhvi Deverkonda a cinema hall on her birthday: दक्षिण भारत के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने पिछले दिनों अपनी मां माध्वी देवरकोंडा को जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया कि कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल विजय ने अपनी मां को एक ब्रांड न्यू मल्टीप्लेक्स थियेटर खरीदकर तोहफे में दिया है. इस थियेटर का नाम है एशियन विजय देवरकोंडा सिनमाज़ जिसे AVD के नाम से जाना जाएगा.
विजय को तेलगु स्टार होने के अलावा उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए खासतौर पर जाना जाता है. इसी फिल्म का हिंदी में रीमेक ‘कबीर सिंह’ के नाम से बना था. दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट हुई थी.
More Related News