Vijay Deverakonda ने पूरी की फैन की आखिरी ख्वाहिश, नहीं बचा तो रोते हुए लिखी ये पोस्ट
Zee News
विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने इस फैन की ये आखिरी ख्वाहिश पूरी की. उन्होंने वीडियो कॉल पर उससे बात की और इसके कुछ ही वक्त बाद ये मासूम लड़का इस दुनिया से विदा हो गया.
नई दिल्ली: अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) और डियर कॉमरेड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुके साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर अपने एक फैन को याद किया है. विजय का ये फैन कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) था. वह बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था और जब उसके बचने की उम्मीद नहीं रही तो उसने एक आखिरी बार अपने पसंदीदा सितारे से बात करने की इच्छा जताई. विजय ने पूरी की फैन की इच्छा विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने इस फैन की ये आखिरी ख्वाहिश पूरी की थी. उन्होंने वीडियो कॉल पर उससे बात की और इसके कुछ ही वक्त बाद ये मासूम लड़का इस दुनिया से विदा हो गया. विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने इस फैन को श्रद्धांजलि दी है. विजय ने लिखा, 'मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं हेमंत.'More Related News