Vidyut Jamwal की अंग्रेजी सुधारने लगे Sidharth Shukla, एक्टर ने दिया ये जवाब
Zee News
विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जिसे देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को विद्युत की पोस्ट में गलती दिखी और वो उनकी अंग्रेजी सुधारने लगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म में चाहे कितना कठिन स्टंट क्यों ना हो लेकिन विद्युत बेहद आसानी से उस स्टंट को कर लेते हैं. विद्युत (Vidyut Jamwal) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर का रूप देख हर कोई दंग रह गया. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इसी तस्वीर पर मजे ले लिए. says if you want to be unstoppable, DON'T STOP when your mind tells you to. Bhai with all due respect to but the word unstoppable itself means that you DoN’t Stop be it your mind or anyone else telling you ..... Shukla ji aao ho bolo woh sahi.. Because I love you.. To be the man you gotta beat the man!! विद्युत (Vidyut Jamwal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की थी कि लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे. अपनी तस्वीर के साथ विद्युत ने कैप्शन में लिखा कि कलारीपयत्तु कहता है कि अगर आप बिना रुके आगे बढ़ना चाहते हैं तो जब आपका मन कहता हो तो रुको मत. — Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) — Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) — Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal)More Related News