![Vidyullekha Raman ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की पहली तस्वीर, रेड लहंगे में कमाल की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/767daf382118eb05ed5a9bd6447f22f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vidyullekha Raman ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की पहली तस्वीर, रेड लहंगे में कमाल की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
ABP News
एक्ट्रेस विद्युत्लेखा रमन (Vidyullekha Raman) ने 9 सितंबर को अपने मंगेतर संजय से शादी कर ली है. इसकी एक तस्वीर उन्होंने हाल ही में फैन्स के साथ शेयर की है.
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस विद्युत्लेखा रमन (Vidyullekha Raman) एक जाना-माना नाम है. हाल ही में एक्ट्रेस की शादी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें कि विद्युत्लेखा ने इसी महीने की 9 तारीख को अपने मंगेतर संजय से शादी की है. और अपनी शादी की एलबम से पहली तस्वीर उन्होंने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीर
More Related News