
Video Viral: समस्तीपुर में तालिबानी सजा, प्रेमी-प्रेमिका को पहले खुद पीटा फिर कहा- अब एक-दूसरे को मारो
ABP News
जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है. पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. जांच के लिए निर्देश दिया गया है.
समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल को छुप-छुपकर मिलना महंगा पड़ गया. हद तो तब हो गई जब यह मामला जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचा. कानून को ताक पर रखकर दोनों प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दे दी गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद मामला सामने आया. वायरल वीडियो के अनुसार, पूर्व मुखिया व सरपंच पति ने एक प्रेमी जोड़े अपने घर के अंदर बंद कर डंडे से पहले पिटाई की. इससे भी जी नहीं भरा तो फिर दोनों से एक-दूसरे की पिटाई करवाई. घर का दरवाजा बंद होने के कारण ग्रामीण बचाने तक नहीं गए. वहीं ऊंचे स्थानों से ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.More Related News