
Video Viral: रोहतास का ‘दबंग’ दारोगा, आधी रात घर में घुसा, महिला बोली घर में कोई नहीं है, फिर भी नहीं माना
ABP News
वायरल वीडियो अमझोर इलाके के भादसा गांव का बताया जा रहा है. एक सप्ताह पहले का यह मामला है. वहीं, थानेदार अजय कुमार ने अपने उपर लगे सारे आरोपों से इनकार कर दिया.
रोहतासः जिले के अमझोर थाना के प्रभारी अजय कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ दो-तीन और पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. ये सभी एक घर में रात के समय महिलाओं से पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. घर में मौजूद एक महिला जब वीडियो बनाने लगी तो उससे फोन छीनने का प्रयास भी किया गया. वहीं बाल भी खींचे गए. सबसे बड़ी बात है कि वीडियो में उनके साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं दिख रही है.
यह वायरल वीडियो अमझोर इलाके के भादसा गांव का बताया जा रहा है. यहां गांव के ही रंजीत यादव पर अमझोर थाने में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है. इसी मामले को लेकर पुलिस बिना वारंट बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर पर गई थी. हालांकि घर की महिलाओं का कहना था कि रंजीत यादव घर पर नहीं है. पुलिस घर की महिलाओं से रंजीत को निकालने के लिए कह रही थी. इसी दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. एक सप्ताह पहले का यह मामला है.