
Video Viral: पटना में जॉगिंग करना खतरनाक! BNR कॉलेज के पास सरेआम दोनों हाथों में पिस्टल लेकर की फायरिंग
ABP News
वायरल वीडियो देखकर जॉगिंग करने वाले लोगों में दहशत का माहौल, हर दिन यहां टहलने के लिए आते हैं लोग.पटना सिटी के एसडीपीओ ने की वीडियो की पुष्टि, कहा- फायरिंग करने वाले युवक को किया जाएगा गिरफ्तार.
पटनाः राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, खासकर इन दिनों पटना सिटी का इलाका गोलियों से गूंज रहा है. ताजा मामला बीएनआर कॉलेज के पास जॉगिंग स्पॉट का है जहां एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर सरेआम फायरिंग कर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. बताया जाता है कि वीडियो बीएनआर कॉलेज के पास जॉगिंग स्पॉट का है. वीडियो में एक युवक अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर खुलेआम घूमता नजर आ रहा है. इस दौरान यहां कुछ लोग जॉगिंग भी कर रहे हैं और वह युवक हवाई फायरिंग शुरू कर देता है. इस दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी भी मचती है. फायिरंग करने वाले युवक के साथ कुछ और युवक भी हैं जो उसके आसपास घूमते दिख रहे हैं.More Related News