VIDEO: Prithvi Shaw के L Guard पर लगी मेरेडिथ की घातक गेंद, टल गया बड़ा हादसा
Zee News
IPL 2021 DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ के साथ बड़ा हादसा होते होते रह गया. मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी पृथ्वी शॉ की हालत देखकर सहम गए थे, क्योंकि वह बहुत दर्द से कराह रहे थे.
अहमदाबाद: पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया. मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी पृथ्वी शॉ की हालत देखकर सहम गए थे, क्योंकि वह बहुत दर्द से कराह रहे थे. पृथ्वी शॉ के L Guard पर लगी मेरेडिथ की घातक गेंद — Sunny Singh (@SunnySi40932868)More Related News