
Video: Pollard ने छक्कों से कोहराम मचाकर मुंबई को दिलाई असंभव जीत, फिर ऐसे किया सेलिब्रेशन
Zee News
कीरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक समय असंभव जैसे दिखने वाले टारगेट को चेज करते हुए 4 विकेट से मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी. कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में जब पहले बैटिंग करते हुए 218 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, तो लगा धोनी की टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने अपने लंबे-लंबे छक्कों से कोहराम मचा दिया. WHAT A MATCH! Take a bow, Polly. Scored Fastest fifty. Moeen Ali & Rayudu played well, but Thakur's over costed us big time. Congrats, MI! Credit to Pollard. पोलार्ड ने छक्कों से मचाया कोहरामMore Related News