
Video: PM मोदी ने अवधी-भोजपुरी में भाषण शुरू किया तो बजी तालियां, यहां देखें वीडियो
ABP News
Purvanchal Expressway Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''जवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के वध किये रहें, वो धरती के लोगन के हम पांव लागत हईं.''
Purvanchal Expressway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस का मंगलवार को उद्घाटन करने के बाद अवधी-भोजपुरी मिश्रित बोली में पौराणिक और ऐतिहासिक संदर्भों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की तो कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मोदी ने मंगलवार को सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ता है और इसकी लंबाई 341 किलोमीटर है. मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''जवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के वध किये रहें, वो धरती के लोगन के हम पांव लागत हईं.'' (जिस धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था, उस धरती के लोगों को मैं पैर छूकर प्रणाम करता हूं.)
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कालनेमि एक मायावी राक्षस था. कालनेमि का उल्लेख 'रामायण' में आता है जब लंका युद्ध के समय रावण के पुत्र मेघनाद द्वारा छोड़े गए शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गये. तब सुषेन वैद्य ने इसका उपचार संजीवनी बूटी बताया जो कि हिमालय पर्वत पर उपलब्ध थी. हनुमान तब तुरंत हिमालय के लिये प्रस्थान किया. रावण ने हनुमान को रोकने हेतु मायावी कालनेमि राक्षस को आज्ञा दी. कालनेमि ने माया की रचना की और हनुमान को मार्ग में रोक लिया. हनुमान को मायावी कालनेमि का कुटिल उद्देश्य ज्ञात हुआ तो उन्होंने उसका वध कर दिया.