
VIDEO: MP के स्कूल शिक्षा मंत्री के विवादित बोल, फीस कम करने की अभिभावकों की मांग पर बोले-मरना है तो..
NDTV India
मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान के बाद से अभिभावक संघ उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहा है.घटना से जुड़े वीडियो में मंत्री जी इन अभिभावकों से बहस करते नज़र आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder singh parmar) अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, कोरोना काल में अभिभावकों की परेशानी के चलते स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने न केवल उनके साथ अभद्रता की बल्कि कहा- मरना है तो मर जाइए, जो करना है कीजिए. मंत्री इंदर सिंह परमार के इस बयान के बाद से अभिभावक संघ उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहा है.More Related News