
Video: Akshay Kumar को आई ससुर Rajesh Khanna की याद, उनका ये फेमस किरदार किया रीक्रिएट
ABP News
Akshay kumar Tribute to Rajesh Khanna: अक्षय कुमार का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह बावर्ची बने नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये किरदार अपने ससुर राजेश खन्ना के किरदार से प्रेरित होकर निभाया है.
Akshay Kumar Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. हर साल उनकी 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं जो ऑडियन्स को एंटरटेन करने में कामयाब होती है. इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करते हैं. अक्षय का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह बावर्ची बने नजर आ रहे हैं. अक्षय ने अपने इस किरदार को अपने ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को ट्रिब्यूट दिया है. जिन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की फिल्म बावर्ची (Bawarchi) में एक कुक के किरदार में नजर आए थे. राजेश खन्ना की ये फिल्म हिट साबित हुई थी.
वीडियो में अक्षय कुमार घर का सामान लेकर वापस आते हैं और परिवार के लोग उनसे अलग-अलग तरह का खाना बनाने की फरमाइश करते हैं. जिसके बाद वह सभी को कहते हैं कि वह सभी की हेल्थ का ध्यान रखते हुए बनाएंगे. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह उन्हें ये किरदार करने के लिए कहा से प्रेरणा मिली थी.