![VIDEO : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ने रोकी नदी की धारा, बन गई झील, आसपास के गांवों के लिए खतरे की घंटी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/91h9m8e4_landslide-in-himachal_640x480_13_August_21.jpg)
VIDEO : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन ने रोकी नदी की धारा, बन गई झील, आसपास के गांवों के लिए खतरे की घंटी
NDTV India
किन्नौर में बुधवार को हुए भूस्खलन में 15 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इस हादसे में एक सरकारी बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए थे. शिमला जा रही सरकारी बस में कथित तौर पर 40 लोग सवार थे.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिले में शुक्रवार को हुए भूस्खलन ने चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) के प्रवाह को रोक दिया है, जिससे वहां एक झील बन गई है जो कृषि क्षेत्रों और इलाके आसपास के गांवों में रहने वाले लगभग 2,000 लोगों के लिए खतरा बन गई है. हालांकि, अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.More Related News