![Video- हरलीन देओल के करिश्माई हवाई कैच को देखकर तेंदुलकर चौंके, बोले- इस साल का सबसे बेहतरीन कैच'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/vvnf9k2g_harleen-deol-catch-twitter_650x400_10_July_21.jpg)
Video- हरलीन देओल के करिश्माई हवाई कैच को देखकर तेंदुलकर चौंके, बोले- इस साल का सबसे बेहतरीन कैच'
NDTV India
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है.
हरलीन देओल (Harleen Kaur Deol) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर गजब का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. देओल के द्वारा लपके गए कमाल के कैच को देखकर विश्व क्रिकेट हैरान है और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'कमाल का है हरलीन,, बेशक यह इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है.' तेंदुलकर के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट कर हरलीन कौर के कैच पर अपना रिएक्शन दिया है. भज्जी ने कैच को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'कमाल का कैच, लगे रहो.'More Related News