
Video: सुरेश रैना बन गए 'John Cena', साथी खिलाड़ी को पटककर ऐसे दिया पूल में धक्का
NDTV India
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के लिए टीमें यूएई (IPL 2021 in UAE) पहुंच गई है. सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (Chennai Super kings) यूएई पहुंचने वाली टीम थी
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के लिए टीमें यूएई (IPL 2021 in UAE) पहुंच गई है. सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (Chennai Super kings) यूएई पहुंचने वाली टीम थी. सीएसके के खिलाड़ी यूएई (UAE) में अभ्यास सत्र में जमके हिस्सा ले रहे हैं. एक तरफ जहां टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करके अपना पसीना बहा रहे हैं तो वहीं दूसरी मस्ती करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं. इसका सबूत सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके दिया है. वीडियो में रैना मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं. रैना के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो जॉन सीना का मूव करते हुए देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं जॉन सीना के अंदाज में रैना अपने साथी खिलाड़ी आसिफ को पूल में धक्का मारते हुए दिख रहे हैं. जो वीडियो रैना ने शेयर किया है उसमें John Cena से जुड़ा म्यूजिक भी बज रहा है.More Related News