VIDEO: सिर पर विग लगाकर चिपका रखा था 30 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर यूं पकड़ा गया शख्स
AajTak
Delhi Latest News: कस्टम के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अबू धाबी से आए एक यात्री को हिरासत में लिया है. यात्री ने विग और मलाशय के अंदर 630.45 ग्राम सोना छिपा कर रखा था.
विदेशों से सोने की तस्करी के लिए लोग अजीबो गरीब तरकीब अपनाते हैं, बावजूद इसके वह कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बच पाते हैं. बुधवार को ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. शख्स ने कस्टम की नजरों से बचने के लिए सोने को ऐसी जगह छिपाया था, जिसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल था. शख्स ने कस्टम विभाग के अधिकारियों से बचने के लिए सोने को अपने बालों की विग और मलाशय में छिपाया था.
शख्स के बालों के ऊपर चिपके विग में सोने को देखकर कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल, बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से अबू धाबी से लौट रहे शख्स पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर अधिकारियों ने शख्स के बैग और सामान की तलाशी ली.
पहले तो कुछ समझ नहीं आया. सिर पर बाल होने की वजह से कस्टम विभाग की टीम को कई बार जांच करनी पड़ी. अंत में पता चला कि सिर के बीच में वह नकली बाल (विग) लगाए हैं. कस्टम टीम ने विग को सिर से निकाला तो नीचे पॉलीथिन में सोने का 630.45 ग्राम सोना चिपका हुआ मिला. बरामद सोने की कीमत 30.55 लाख बताई जा रही है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 अबू धाबी से लौट रहे एक यात्री ने सोना अपने विग के नीचे और मलाशय में एक थैली में छिपाया था. अधिकारी ने कहा कि विग के अंदर और मलाशय से सोना बरामद हुआ.
इसका वीडियो भी बनाया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी शख्स की विग हटाते हैं, जिसके नीचे से काले पैकेट में सोना सिर से चिपकाकर रखा गया था.
अधिकारियों ने विग के अंदर सोना छिपाकर लाने वाले शख्स को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इस शख्स के तार किसी बड़े गोल्ड स्मलिंग गैंग से जुड़े हो सकते हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.