VIDEO: 'साड़ी, रुपये में बिक जाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे', खस्ता सड़कों को लेकर कोरबा के युवाओं ने किया 'अनूठा' प्रदर्शन
NDTV India
छत्तीसढ़: कोरबा जिले की सड़कों की हालत को लेकर यहां अनोखा प्रदर्शन आयोजित किया गया. युवाओं के एक संगठन ने एक ऐसे ही मार्ग पर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में युवा गाना गा रहे थे साड़ी, रुपये में बिक जाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे. गौरतलब है कि कोरबा जिले में सड़कों की हालत बहुत ही खराब है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba District) के युवाओं ने खस्ताहाल सड़कों के प्रति शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की सड़कों की हालत को लेकर यहां अनोखा प्रदर्शन आयोजित किया गया. युवाओं के एक संगठन ने एक ऐसे ही मार्ग पर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में युवा गाना गा रहे थे 'साड़ी, रुपये में बिक जाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे.' गौरतलब है कि कोरबा जिले में सड़कों की हालत बहुत ही खराब है. शहर की ओर पहुंचने वाले तमाम रास्तो में बड़े-बड़े गढढे बन चुके है. ऐसे में यह तय करना मुश्किल होता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क. प्रशासन इन गड्ढों पर कभी-कभी पैचवर्क करार मानो खानापूर्ति करता है लेकिन कुछ दिनों की बारिश के बाद सड़कों की हालत फिर पहले जैसी हो जाती है.More Related News