
Video: श्रीलंकाई क्रिकेटरों की शर्मनाक हरकत, बायो-बबल तोड़कर उड़ाई मौज, अब बोर्ड ने किया निलंबित
NDTV India
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka’s cricket) ने बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Kusal Mendis and Niroshan Dickwella) सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (bio-bubble) का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है
श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka's cricket) ने बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Kusal Mendis and Niroshan Dickwella) सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (bio-bubble) का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे.More Related News