
Video: श्रीनाथ की वह खतरनाक गेंद जिसने बल्लेबाज को जमीन पर पटक दिया था, बाल-बाल बची थी जान
NDTV India
90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमें के अहम गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का जन्म 31 अगस्त साल 1969 को कर्नाटक के मैसूर जिले में हुआ था
90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के अहम गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का जन्म 31 अगस्त साल 1969 को कर्नाटक के मैसूर जिले में हुआ था. अपने करियर में श्रीनाथ ने कई कारनामें किए. श्रीनाथ भारत की ओर से वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाज हैं. श्रीनाथ ने इंटरनेशनल करियर में कुल 551 विकेट हासिल किए हैं. श्रीनाथ साल 1992, 1996, 1999 और 2003 के वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में श्रीनाथ ने अपने करियर में 67 टेस्ट और 229 वनडे मैच खेले. टेस्ट में श्रीनाथ ने 236, वनडे में 315 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. श्रीनाथ ने 1989 में हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. उन्होंने पहली पारी में हैट्रिक विकेट लेकर धमाल मचा दिया था. एहतेशामुद्दीन अली खान, एमवी रामनमूर्ति और राजेश यादव को आउट कर उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक विकेट पूरी की थी.More Related News