
Video: शिमला में मॉर्निंग वॉक पर निकले Anupam Kher को नहीं पहचान सका शख्स, वीडियो बनाकर बोले- मुझे डूब मरना चाहिए
ABP News
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपने होम टाउन शिमला में हैं. वहां वे सुबह अपनी सैर के लिए निकले थे. इस दौरान ज्ञानचंद ठाकुर नाम का एक शख्स उन्हें पहचान नहीं सका. अनुपम ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के करोड़ों फैंस हैं. वह देश के साथ साथ विदेश में भी काफी पॉपुलर हैं. लेकिन हाल ही में अनुपम खेर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, अनुपम खेर को ज्ञानचंद ठाकुर नाम का एक शख्स पहचान नहीं सका. अनुपम ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनुपम खेर ने कहा, "ज्ञानचंद जी ने उस एक्टर को नहीं पहचाना, जिन्होंने 518 फिल्मों में काम किया है." सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.More Related News