![Video: विराट कोहली ने बताया कैसे पहली मुलाकात में ही उन्होंने जीत लिया था अनुष्का शर्मा का दिल, कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/53c27cdbbb64585b8c3bf7cbde260ecb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: विराट कोहली ने बताया कैसे पहली मुलाकात में ही उन्होंने जीत लिया था अनुष्का शर्मा का दिल, कही थी ये बात
ABP News
वीडियो में विराट ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहली ही मुकालात में अनुष्का का दिल जीत लिया था और दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट हो गए थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी रिलेशन और कैमिस्ट्री को लेकर हमेशा की सोशल मीडिया पर राज करते हैं. फिलहाल ये कपल इंग्लैंड में है और खूब मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट अनुष्का के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विराट ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहली ही मुकालात में अनुष्का का दिल जीत लिया था और दोनों एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट हो गए थे. विराट वीडियो में बता रहे हैं कि अनुष्का से मुलाक़ात से पहले वह काफी नर्वस थे. ऐसे में अनुष्का के सामने आते ही स्थिति संभालने के लिए विराट ने एक जोक क्रैक किया जो काफी अजीब था. हालांकि इस पर अनुष्का ने जो रिएक्ट किया इससे दोनों हमेशा के लिए कनेक्ट हो गए. अनुष्का ने विराट के जोक पर रिएक्ट करते हुए कहा कि पहली बार उनसे कोई इस तरह का जोक कर रहा हो जो वो खुद बचपन में फेस कर चुकी हैं.More Related News