Video: विराट कोहली को आया जेम्स एंडरसन पर गुस्सा, Live मैच में लगा दी फटकार
NDTV India
लॉर्ड़्स टेस्ट (Lords Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और केवल 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद का शिकार बने हैं.
लॉर्ड़्स टेस्ट (Lords Test) में भारत की दूसरी पारी के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं और केवल 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद का शिकार बने हैं. कोहली दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. हाल के समय में भारतीय कप्तान का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है, लॉर्ड्स में उम्मीद थी कि कोहली अपना विराट अंदाज दिखाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका. कोहली ने पहली पारी में 42 रन की पारी खेली थी. बता दें कि दूसरी पारी के दौरान कोहली ने बल्ले से शानदार शुरूआत किया था औऱ 4 जबरदस्त चौके लगाए थे. लेकिन दुर्भाग्य से सैम कुरेन की गेंद ने उन्हें चकमा दे दिया और विकेटकीपर जोस बटलर के द्वारा लपके गए.More Related News