Video: विराट कोहली की बॉलिंग का स्टीव स्मिथ ने बनाया मजाक, ये रिएक्शन देकर फैंस को किया हैरान
Zee News
कोहली का अनोखा गेंदबाजी एक्शन स्टीव स्मिथ के लिए पहेली बना रहा था. क्रीज पर मौजूद स्मिथ कोहली की पहली गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए थे. वहीं, जैसे ही स्मिथ ने कोहली की गेंद पर सिंगल के लिए लॉन्ग-ऑफ की दिशा में शॉट खेला तो उस वक्त उन्होंने एक मजेदार रिएक्शन दिया.
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपने दूसरे वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में एक मजेदार पल ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, इस मैच में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आए. विराट कोहली के बॉलिंग करने पर कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी उनका मजाक उड़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वार्मअप मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को बॉलिंग दी. विराट कोहली को लंबे समय के बाद गेंदबाजी करते हुए देखा गया.
कोहली की बॉलिंग का स्टीव स्मिथ ने बनाया मजाक — Ves (@Ves84442098)