
Video: विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने थर्ड मैन की ओर भागकर लिया सुपर कैच
NDTV India
WI vs PAK: पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का एक कमाल का कैच लपका जिसने मैच को पूरी तरह से पाकिस्तान की झोली में लगभग पहुंचा दिया था.
West Indies vs Pakistan, 1st Test: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ( WI vs PAK Kingston Test) बेहद ही दिलचस्प रहा और आखिर में वेस्टइंडीज मैच को 1 विकेट से जीतने में सफल रहा. किंग्स्टन टेस्ट में एक विकेट से शानदार जीत हासिल करके वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) अभियान की शानदार शुरुआत की है. वेस्टइंडीज की इस शानदार जीत में युवा जेडेन सील्स (Jayden Seales) की भूमिका काफी अहम रही. मैच में सील्स ने जहां 5 विकेट हॉल करने के साथ आखिरी विकेट के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आउट नहीं होकर वेस्टइंडीज के लिए जीत की तस्वीर तैयार की. इस मैच में वेस्टइंडीज के केमार रोच (Kemar Roach) और युवा जेडेन सील्स (Jayden Seales) के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी हुई जिसने पाकिस्तान से मैच छीन लिया.More Related News