Video: वरुण धवन ने सलमान खान के खास हिस्से पर काटने की रखी डिमांड, तो 'भाईजान' कर बैठे ये हरकत
Zee News
Viral Video: हाल ही में 'बिग बॉस 16' के मंच से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण धवन के साथ सलमान खान मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 'भेड़िया' की प्रमोशन के लिए सलमान खान ने एक स्पेशल स्टेप करने की हामी भरी.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 16' के वीकेंड वार में इस बार हंसी की फुहारे फूटने वाली हैं. सलमान खान के साथ 'भेड़िया' स्टारकास्ट वरुण धवन और कृति सेनन नजर आने वाली हैं. कॉमेडी हॉरर 'भेड़िया' की स्टार कास्ट ने भेड़िये की आवाज से शो का आगाज किया. वहीं सलमान खान भी भेड़िए कि हूंकार को कॉपी किया.
कृति सेनन सलमान खान को कहती हैं कि फिल्म में ये भेड़िया इसलिए बनता है क्योंकि भेड़िए ने बम पर काटा था. ऐसे में वरुण धवन कहते हैं कि मैं आपको बम पर नहीं हाथ पर काटूंगा. ऐसे में सलमान खान अतरंगी नजर से वरुण धवन की ओर देखते हैं फिर जो हरकत करते हैं सभी की हंसी निकल जाती है.