![Video: लाइव मैच में शख्स ने मैदान के अंदर जाकर लगा दिया 'तम्बू' और लेने लगा क्रिकेट का मजा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/unuc8g9_jarvo_625x300_18_August_21.jpg)
Video: लाइव मैच में शख्स ने मैदान के अंदर जाकर लगा दिया 'तम्बू' और लेने लगा क्रिकेट का मजा
NDTV India
इंग्लैंड क्रिकेट फैन जार्वो (An English cricket fan) इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन, लंच के बाद खेल शुरू होते ही जार्वो भारतीय जर्सी पहनकर मैदान के अंदर कूद गए थे
इंग्लैंड क्रिकेट फैन जार्वो (An English cricket fan) इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन, लंच के बाद खेल शुरू होते ही जार्वो भारतीय जर्सी पहनकर मैदान के अंदर कूद गए थे. मैदान के अंदर पहुंचकर जार्वो ऐसा बर्ताव करने लगे कि वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. आखिर सुरक्षाकर्मियों ने जार्वो को मैदान से बाहर किया था. जार्वो के इस कारनामें को देखकर मैदान पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए थे. सिराज और भारतीय खिलाड़ी जार्वो के इस अजीब हरकत को देखकर लोटपोट होते हुए दिखाई दिए.. इंग्लिश फैन के इस कारनामें ने उन्हें सभी का चहेता बना दिया है. बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 151 रनों से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की.More Related News