![Video: रोहित शर्मा हुए आउट तो क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचा फैन, गार्ड ने मैदान से किया बाहर](https://c.ndtvimg.com/2021-08/l404agr8_-fan-named-jarvo_625x300_27_August_21.jpg)
Video: रोहित शर्मा हुए आउट तो क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचा फैन, गार्ड ने मैदान से किया बाहर
NDTV India
लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 59 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 156 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए
ENG vs IND 3rd test: लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 59 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 156 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए. इसके अलावा हिट मैन ने बल्ले से एक करिश्माई छक्का भी जमाया. रोहित जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 116 रन था. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर फैन्स और क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए. दरअसल जब रोहित आउट हुए तो कोहली से पहले एक इंग्लिश शख्स 'जारवो' (An English fan named Jarvo) पैड पहनकर बल्लेबाजी करने क्रीज की ओर जाने लगा. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अंपायर ने फिर शख्स को बाहर जाने के लिए कहा. मैदान पर सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्हें पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.More Related News