![Video: रेस्टोरेंट में खा रही थीं हिना खान, आलिया भट्ट का गाना सुनते ही चॉपस्टिक को बना लिया डांडिया स्टिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/e1968edc63905e88956c9c89abc614d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: रेस्टोरेंट में खा रही थीं हिना खान, आलिया भट्ट का गाना सुनते ही चॉपस्टिक को बना लिया डांडिया स्टिक
ABP News
Hina Khan Video: एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उनका एक वाडियो सामने आया है जिसमें वह आलिया भट्ट के गाने पर झूमती दिखी हैं.
Hina Khan Dance On Dholida Song: बॉलीवुड हो या टीवी.. पर्दे की दुनिया ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है. ऐसे में इस इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारें भी अक्सर टिप टॉप और अप-टू-डेट अंदाज में दिखाई पड़ते हैं. पब्लिक प्लेस हो या कोई इवेंट इन्हें अपना स्टाइल व गेटअप कैरी किए रहना पड़ता है. हालांकि, कई बार कुछ ऐसे हालात भी इनके सामने आते हैं जब यह अनजाने में अपने रियल अंदाज में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ फिल्हाल एक्ट्रेस हिना खान के साथ देखा गया है.
दरअसल, हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें वह रेस्टोरेंट में बैठकर चॉपस्टिक से अपना फूड एन्जॉय कर रही होती हैं. वीडियो में यूं तो हिना येलो टीशर्ट पहने कैजुअल अंदाज में ही दिखाई दे रही हैं, लेकिन बैकग्राउंड में चल रहे अंग्रेजी बीट्स की धुन पर स्टाइल और पबल्कि जेस्चर मेंटेन करते हुए उन्हें देखा जा सकता है. इस बीच अचानक बैकग्राउंड से आलिया भट्ट का गाना ढोलिडा चलने लगता है.