Video: राहुल वैद्य और दिशा परमार की फर्स्ट नाइट में हुई ये फनी घटना, रात को 3 बजे कमरे में...
ABP News
राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि उनकी फर्स्ट नाइट में रात के तीन बजे उनके मामा और कजिन उनके कमरे में घुस गए. इसके बाद सुबह 8 भी दोनों उनके रूम में आए.
बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई को शादी कर ली. यह एक ड्रीमी शादी रही और राहुल-दिशा के फैंस इस खूबसूरत जोड़ी को देखकर काफी खुश हैं. शादी की अगली सुबह राहुल वैद्य और दिशा परमार को अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ क्वैलिटी टाइम बिताते हुए देखा गया. फैमिली टाइम सेशन के दौरान राहुल वैद्य पत्नी दिशा परमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेज पर नजर आए. स्टेज पर उन्हें और दिशा को गाते हुए देखा गया और यहां तक कि उनकी मां ने भी गाना गाया. हालांकि, जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी राहुल ने दिशा के साथ अपनी पहली रात का एक फनी इंसीडेंट शेयर किया.More Related News