
Video: राहुल वैद्य और दिशा परमारा की शादी को पूरा हुआ एक हफ्ता, कपल ने यूं किया सेलिब्रेट
ABP News
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर राहुल और दिशा ने एक केक काटा. इसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. सेलिब्रेशन का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. 16 जुलाई को उनकी शादी हुई और 3 दिन तक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी चलती रही. राहुल वैद्य और दिशा परमार पति-पत्नी के रूप में हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. घर वापसी की रस्मों से लेकर पूजा तक, इस कपल ने सभी पारंपरिक रिवाजों को निभाया है. राहुल वैद्य और दिशा परमार के दोस्त और परिवार के सदस्य भी उनके हर पल को खास बनाने में मदद कर रहे हैं. राहुल और दिशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो राहुल और दिशा को उनकी शादी के एक हफ्ते पूरे होने पर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दिशा और राहुल के चेहरे पर चमक देखी जा सकती है.More Related News