
Video: मोहम्मद शमी ने पिच पर नचा दी गेंद, इंग्लैंड बल्लेबाज हो गया ऐसे बोल्ड
NDTV India
ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहला झटका रॉ़री बर्न्स (Rory Burns) के रूप में लगा. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी कमाल की गेंद पर बर्न्स को बोल्ड कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया
ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहला झटका रॉ़री बर्न्स (Rory Burns) के रूप में लगा. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी कमाल की गेंद पर बर्न्स को बोल्ड कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया. शमी (Mohammed Shami) की अंदर आती गेंद को बर्न्स समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकल कर स्टंप पर जा लगी. शमी की यह गेंद बेहद ही खतरनाक थी, आउट होने के बाद बर्न्स कुछ देर के लिए चौंक से गए और पिच को देखते नजर आए. वैसे, बर्न्स ने 61 रनों की पारी खेली. बर्न्स और हमीद ने मिलकर पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों के ऊपर दवाब जरूर बना दिया है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में केवल 78 रन बनाए थे.More Related News