
Video: मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक, लॉर्ड्स की बालकनी में झूम उठे विराट
NDTV India
लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में भारत की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमा दिया है
लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में भारत की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमा दिया है. शमी ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अपना अर्धशतक जमाया. शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर ली है. आखिरी दिन लंच तक भारत ने 8 विकेट परक 286 रन बनाए हैं जिसके साथ ही ये खबर लिखे जाने तक भारत ने 259 रनों की बढ़त बना ली है. शमी ने 57 गेंद पर अर्धशतक ठोकने का कमाल किया है. बता दें कि जब शमी ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया तो लॉर्ड्स की बालकनी से सभी भारतीय खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाई. खासकर कप्तान कोहली और शमी की खुशी देखने लायक थी. टेस्ट में शमी का यह दूसरा अर्धशतक है और दोनों अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं.More Related News