
Video: मेरे देश की धरती सोना उगले', इंग्लैंड तक पहुंची Neeraj Chopra के गोल्ड की धमक, नाचे दिग्गज
Zee News
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गोल्ड जीतने के बाद क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर, अजेय जडेजा और आशीष नेहरा गाने और नाचने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड पर निशाना लगाकर इतिहास रच दिया. जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. क्वालिफिकेशन राउंड में भी नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे. Sunil Gavaskar singing mere Desh ki darti जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शुरुआत से ही सबसे आगे रहे. उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की है. वहीं दूसरी बार में उन्होंने 87.58 की दूरी तय करी. इसी के साथ उन्होंने अपने क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड से भी ज्यादा दूर भाला फेंका है. जैवलिन थ्रो में ये भारत का अब तक का सबसे पहला मेडल है. इतना ही नहीं एथलेटिक्स में भी ये भारत का पहला ही मेडल है. — Dev Nanwaya (@Devnanwaya0)More Related News