Video: मुश्किल है 'धोनी रिव्यू सिस्टम' से बचना, माही के तेज दिमाग ने इस तरह बल्लेबाज को किया चित
Zee News
IPL 2021 CSK vs MI: DRS को धोनी रिव्यू सिस्टम के नाम से भी बुलाया जाता है. शायद ही कोई मौका आया हो जब रिव्यू के मामले में धोनी से गलती हुई हो. आमतौर पर जब भी धोनी रिव्यू लेते हैं तो अंपायर को अपना फैसला बदलना ही पड़ता है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला.
दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रविवार को खेले गए IPL मैच में 20 रनों से मात दे दी. इस मैच में भले ही धोनी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन विकेट के पीछे उनके कमाल से बल्लेबाज भी चित हो गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का 'मास्टर' क्यों कहा जाता है. Umpires: We fear nothing, our decision is the final decision! Ms Dhoni Review system is back Drs= Dhoni review system, too good! Umpire : Not out . any chance a Team Mentor can be utilised for DRS calls during the upcoming T20 World Cup? Beware when MSD calls for DRS Man ,the chant when he made a call. "DHONI REVIEW SYSTEM" Dhoni appeals for DRS.
धोनी से जीत नहीं पाते अंपायर्स Meanwhile : Hold my DRS — Prabhat Sharma (@PrabS619) — Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) DHONI with DRS : — boAt (@RockWithboAt) — Abhishek mishra (@Abhishe74608130) The batsmen: