![Video : मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के आगाज से पहले 10 बजे ही भर गया GIC मैदान](https://c.ndtvimg.com/2021-09/8hljtfjg_muzaffarnagar-kisan-mahapanchayat-gic-ground_625x300_05_September_21.jpg)
Video : मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के आगाज से पहले 10 बजे ही भर गया GIC मैदान
NDTV India
Kisan Mahapanchayat :भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) ने संकेत दिया है कि मुजफ्फरनगर के बाद यूपी के अन्य मंडलों औऱ जिलों में भी किसानों की इसी तरह महापंचायत हो सकती है, ताकि यूपी चुनाव के पहले किसानों को लामबंद किया जा सके.
Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat : मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत शुरू होने के पहले ही सुबह 10 बजे ही जीआईसी मैदान (GIC Ground) पूरी तरह भर गया है. पंजाब, हरियाणा से लेकर दक्षिण भारत के किसान संगठनों के प्रतिनिधि यहां अपनी आवाज बुलंद करने पहुंचे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच इस महापंचायत पर सबकी नजरें हैं. इसे किसानों के मिशन यूपी (Mission UP) का आगाज करने का संकेत भी माना जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत(BKU Leader Rakesh Tikait) ने संकेत दिया है कि मुजफ्फरनगर के बाद यूपी के अन्य मंडलों औऱ जिलों में भी किसानों की इसी तरह महापंचायत हो सकती है, ताकि यूपी चुनाव के पहले किसानों को लामबंद किया जा सके.More Related News