![VIDEO: "मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, खदेड़ा होइबे" सपा का नया चुनावी गाना हो रहा वायरल](https://c.ndtvimg.com/2021-11/671eurto_akhilesh-yadav-pti_625x300_27_November_21.jpg)
VIDEO: "मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, खदेड़ा होइबे" सपा का नया चुनावी गाना हो रहा वायरल
NDTV India
up assembly election 2022 : सपा ने अपने चुनाव प्रचार को लेकर एक गाना रिलिज किया है. यह गाना काफी चर्चा में है. समाजवादी पार्टी ने गाने के माध्यम से बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनावों में 'खेला होबे' का स्लोगन दे बीजेपी को पटखनी दी थी. अब उसी तर्ज पर अखिलेश यादव भी चुनाव को फतह करना चाह रहे हैं. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को नया चुनावी गाना रिलीज किया. गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने में "मुंह के बल बीजेपी गिरिहें, खदेड़ा होइबे.." जैसी लाइनों का इस्तेमाल किया गया है. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
More Related News