
Video: मिमी की सक्सेस पर कृति सेनन का ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, शेयर की बेहद प्यारी कविता
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी फिल्म 'मिमी' की सक्सेस और सराहना के बाद एक कविता शेयर की है. ये कविता काफी गहरी और शांत भाव पैदा करती हैं. इस कविता को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की हाल ही में फिल्म 'मिमी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म उनके साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. वह इसमें एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. इसके चलते अब कृति अपने किरदार मिमी के लिए डेडिकेटेड एक कविता शेयर की है. ये कविता शांत और गहरी है, जो फैंस के दिलों को छू रही है. "मेरी मिमी तू उड़ना सीख जाएगी" टाइटल वाली इस कविता को फिल्म के कुछ बेहतरीन सीन के साथ शेयर किया है. जो कविता के बोल के साथ मेल खाते हैं. इसमें कृति के कई सीन हैं.More Related News