![Video: मां के बर्थडे पर धमाल मचाते हुए नजर आए Ranveer Singh, 'नशे सी चढ़ गई' गाने पर शर्ट उतारकर Deepika Padukone के साथ की जमकर की मस्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/f4e58b2588eaa2f333a8719d42ccb8dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: मां के बर्थडे पर धमाल मचाते हुए नजर आए Ranveer Singh, 'नशे सी चढ़ गई' गाने पर शर्ट उतारकर Deepika Padukone के साथ की जमकर की मस्ती
ABP News
रणवीर सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.जिसमें वो दीपिका पादुकोण और अपनी मां के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी से तो सभी वाकिफ है. फैन्स हो या बी-टाउन सेलिब्रिटी हर कोई इस कपल का फैन है. हाल ही में दोनों रणवीर सिंह की मां के बर्थडे पर लंच करते हुए नजर आए थे. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. वहीं अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. रणवीर-दीपिका ने सेलिब्रेट किया मां अंजू का बर्थडेMore Related News