
VIDEO : महज 1850 रुपये के लिए दुकानदार पर जानलेवा हमला, हड्डियां टूटीं, CCTV में कैद हुई वारदात
NDTV India
जब दुकानदार गौरव (लकडपुर) ने जब अपने काम के 1850 रुपए मांगे तो आरोपी दिनेश भड़ाना ने उसे बुरी तरह से पीटा. गौरव गंभीर रूप से घायल है जबकि पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है .
हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana Faridabad) में गुंडागर्दी की तस्वीरें CCTV में कैद हुई हैं. यहां केवल 1850 रुपए के लिए एक दुकानदार की दिनदहाड़े मार-मारकर पसली तोड़ (Deadly attack on shopkeeper) दी गई. जानकारी के अनुसार, घटना कल की है, इन्वर्टर में काम करवाने के बाद आरोपी युवक, दुकानदार को रुपये नहीं दे रहा था. जब दुकानदार गौरव (लकडपुर) ने अपने काम के 1850 रुपए मांगे तो आरोपी दिनेश भड़ाना ने उसे बुरी तरह से पीटा. गौरव गंभीर रूप से घायल है जबकि पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.More Related News