
VIDEO: मध्य प्रदेश में मास्क नहीं पहने पर पुलिसकर्मियों ने महिला से की मारपीट
NDTV India
एक महिला पुलिस अधिकारी इसे अपने आधिकारिक वाहन में ले जाने का प्रयास कर रही है लेकिन महिला ने इसमें जाने से इनकार कर दिया जबकि महिला की बेटी भी उसे खींचती नजर आ रही है. महिला को ले जाने में नाकाम रहने पर पुलिस ऑफिसर उसे बाल से खींचता है जबकि वह सड़क पर चिल्लाती दिख रही है.
कोरोना महामारी के दौरान मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला को मास्क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों के एक समूह ने पीटा और सड़क पर बुरी तरह से घसीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना प्रतिबंधों के बीच यह महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामना खरीदने के लिए गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विजुअल में दो पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को पीटते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अपने को बचाने के प्रयास में वह कई बार सड़क पर गिर जाती है.More Related News