![Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली](https://c.ndtvimg.com/2021-08/17125mq8_kohli_625x300_16_August_21.jpg)
Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली
NDTV India
ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए.
ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 22 रन बनाकर रॉबिन्शन की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. चौथे दिन के खेल के समय पंत 14 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि पांचवें दिन पंत एक चौके जरूर लगाए लेकिन अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए. पंत के आउट होने के बाद ईशांत ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के सामने वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. ईशांत 16 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्लेबाजी करने आए. बुमराह और शमी ने इंग्लिश गेंदबाजो का डटकर सामना किया और कुछ खूबसूरत शॉ़ट खेलकर चौके भी बटोरी. वहीं. इंग्लैंड के खिलाड़ी बुमराह को उनकी बल्लेबाजी के दौरान उकसाते हुए भी नजर आए. भारतीय गेंदबाज पर इंग्लिश गेंदबाज बाउंसर से उन्हें परेशान करने की कोशिश भी की, लेकिन बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से इसका जवाब बखुबी दिया.More Related News