
Video: बाबा रामदेव ने शेयर किया अक्षय कुमार का ये वीडियो, आयुर्वेद की खूब तारीफें कर रहे हैं खिलाड़ी कुमार
ABP News
योग गुरु बाबा रामदेव ने अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार आयुर्वेद के पक्ष में बात कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रामदेव ने लिखा कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है.
योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों काफी विवादों में चल रहे हैं. हाल में उन्होंने एलोपैथी से ईलाज के बारे में एक बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का आयुर्वेद के बारे में बात करते हुए एक पुराना वीडियो साझा किया, और कहा कि ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका 'पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली' के पास इलाज नहीं है. वीडियो क्लिप के कुछ हिस्सों को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए, रामदेव ने लिखा, "आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार. साभार-अक्षय कुमार"More Related News