
VIDEO: बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गए MP के मंत्री खुद ही फंस गए! हेलिकॉप्टर बुलाकर किया गया एयरलिफ्ट
NDTV India
मध्य प्रदेश सरकार में बाढ़ (Madhya Pradesh flood) प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) खुद फंस गए और उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा.
मध्य प्रदेश सरकार में बाढ़ (Madhya Pradesh flood) प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) खुद फंस गए और उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित दतिया जिले के सर्वेक्षण के दौरान पता लगा कि नौ लोग एक छत पर फंसे हुए हैं, चारों ओर पानी से घिर चुके हैं. छत को छोड़कर घर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. नरोत्तम मिश्रा इसी क्षेत्र से विधायक हैं. ये पता लगते ही मिश्रा, जो एसडीआरएफ की एक नाव पर थे वो कुछ राहतकर्मियों के साथ, तेज़ हवाओं और पानी के बावजूद लोगों तक पहुंचने में कामयाब रहे लेकिन इससे पहले कि मंत्री फंसे हुए लोगों को बचाने की व्यवस्था कर पाते, एक पेड़ टूट गया और नाव पर गिर गया, जिसके बाद मोटर चालू नहीं हो सकी.More Related News