
Video: बल्लेबाज का 'डांस' देख बॉलर हुआ आगबबूला, अब इस अंदाज में ले लिया बदला
Zee News
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी मुजहरबानी (Blessing Muzarabani) ने तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को करारा जवाब दिया है. मुजहरबानी ने अहमद की गेंद पर चौका जड़कर उन्हीं के अंदाज में ब्रेक डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 220 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ये मुकाबला खेल की वजह से शायद ही याद रखा जाए लेकिन ये मैच दो खिलाड़ियों के बीच हुई गर्मागर्मी और उनके डांस के लिए सुर्खियों में रहा. आखिरी दिन भी इन दोनों खिलाड़ी ने मुकाबलें को मजेदार बना दिया. ICYMI: and got up close and personal in a frustrating morning session for Zimbabwe in Harare Muzarabani replies टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) के बीच मैदान पर कुछ न कुछ चलता रहा. लाइव मैच के दौरान मुजराबानी और तस्कीन की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. दरअसल ये गर्मागर्मी बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शुरू हुई, जब मुजरबानी की गेंद पर शॉट खेलने के बाद तस्कीन अहमद ने पिच पर कुछ डांस मूव्स दिखाए, जिस पर मुजरबानी को गुस्सा आ गया था और दोनों खिलाड़ियो में झड़प देखने को मिली. —FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) — Sufian (@sufian31588)More Related News