VIDEO: फेम मिलते ही उर्फी जावेद के बिगड़े बोल, फैंस को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
Zee News
उर्फी जावेद आज अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्हें एक खास लोकप्रियता हासिल हो चुकी है. इसी बीच उर्फी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस के सिर पर ये कामयाब बोल रही है.
नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अंदाज और ड्रेसिंग सेंस से हर दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. अक्सर अपनी ड्रेसेस के जरिए वह अपना बेबाक लुक लोगों के सामने पेश करती रहती हैं. उर्फी जहां एक ओर अपने कपड़ों के कारण चर्चा में रहती हैं, वहीं, अपने बयानों के कारण भी वह काफी सुर्खियों में हैं. उनसे जुड़ी हर बात आज आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, लेकिन इस बार उर्फी का एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
वायरल वीडियो में उर्फी सोशल मीडिया पर फेमस होने को लेकर 2 अलग-अलग तरह की बातें करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उर्फी का इन दिनों वाला बयान और पिछले दिए गए कुछ अन्य सभी बयानों को एक साथ दिखाया गया है. इसमें उर्फी कह रही हैं, 'मेरा स्टाइल पूरी दुनिया के लिए नहीं है, न ही सबके लिए है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आप मुझे पसंद नहीं करते.'