Video: फिर चर्चा में आई 'Pawri Girl', अब अपने इस टैलेंट से मचाया धमाल
Zee News
पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सुरीली आवाज में गा रही हैं.
नई दिल्ली: 'पावरी हो रही है' (Pawri Ho Rahi Hai) वाले वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) का एक वीडियो फिर से वायरल (Video Viral) हो रहा है. दानानीर ने कुछ ऐसा किया है कि LAC को पार कर एक बार फिर से पावरी गर्ल का वीडियो भारत पहुंच गया है.
पावरी गर्ल का वीडियो एक बार फिर वायरल इस बार वीडियो में दानानीर गाना गाते नजर आ रही हैं. पावरी गर्ल (Pawri Girl) का यह वीडियो अब तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें वह काफी अच्छा गा रही हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर दानानीर की सुरीली आवाज को सुनकर लाखों लोगों उसके दीवाने हो गए हैं.
More Related News