![Video: पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए किस विनम्रता से दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/741883d76c231473e90f1103189d44f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Video: पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए किस विनम्रता से दी बधाई
ABP News
हॉकी टीम की जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है. खुद पीएम मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात का एक वीडियो भी सामने आया है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. ओलंपिक्स में पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. हॉकी टीम की इस जबरदस्त जीत का पूरे देश में जश्न मन रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके हॉकी टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी से हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड की बात का एक वीडियो भी सामने आया है. हॉकी टीम ने जो किया, आज पूरा देश नाच रहा है- पीएम मोदीMore Related News