![Video: पिंक स्कर्ट पहन जमकर थिरके नकुल मेहता, एक्टर के मूव्स पर फिदा हुए फैंस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/05/29/1836302-nakuulmehta.jpg)
Video: पिंक स्कर्ट पहन जमकर थिरके नकुल मेहता, एक्टर के मूव्स पर फिदा हुए फैंस
Zee News
Nakuul Mehta dance video: 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' एक्टर नकुल मेहता का एक वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर वीडियो में पिकं स्कर्ट पहने डांस करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली:Nakuul Mehta dance video: टीवी एक्टर नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के साथ टीवी पर एक बार फिर कमबैक कर लिया है. नकुल टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. नकुल मेहता ने भले ही फिल्मों से करियर की शुरुआथ की हो पर औज वह टीवी का जाना माना चेहरा बन चुके हैं. एक्टर टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. हाल में उनका एक वीडियो तेजी से मीडिया परवायरल हो रहा है.
More Related News