
VIDEO: पानी में डूबी कई गाड़ियां, 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से राजधानी रांची पानी-पानी
NDTV India
भारी बारिश की वजह से राज्य की बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़क पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. स्थानीय निवासी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह अपने घर पहुँच पा रहे हैं. भारी बारिश के कारण रांची के न्यू पुंदाग और एचईसी को जोड़नेवाली डायवर्जन पुल भी बह गया है
झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की कई कॉलोनियों में पानी इस कदर जमा हो गया है कि वहां खड़ी कारें जलमग्न हो गई हैं. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं क्योंकि सड़को पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है.More Related News